सभी खबरें
गहलोत समर्थक कर रहे102-109 विधायकों के समर्थन का दावा, पर इस बैठक में सिर्फ 96-98 विधायक मौजूद!
.jpeg)
गहलोत समर्थक कर रहे 109 विधायकों का दावा, पर एक बैठक में सिर्फ 96-98 विधायक मौजूद!
गहलोत समर्थक भले ही 109 और 102 का दावा कर रहे हैं लेकिन हमारे सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सिर्फ 96 से 98 विधायक पहुंचे।
कांग्रेस से 18 विधायक उस मीटिंग में पहुंचे ही नहीं इसलिए गहलोत खेमे का दावा कमजोर लग रहा है।
हमारे सूत्रों के मुताबिक विधायक दल की इस बैठक में कांग्रेस के 89 विधायक वहाँ मौजूद थे इस हिसाब से 96-98 विधायक ही मीटिंग में मौजूद रहे होंगे