सभी खबरें

मध्यप्रदेश(madhyapradesh)/ पुलिस ने दबिश देकर नर्मदा(narmda) किनारे से पकड़ी 11 कोठी महुआ लहान

 

बड़वानी 01 मार्च: जिले में अवैध शराब निर्माण एवं परिवहन के विरूद्ध चल रही कार्यवाही के तहत पुलिस ने नर्मदा किनारे दबिश देकर बन रही अवैध शराब के उपकरण एवं 11 कोठी महुआ लहान जप्त कर नष्ट करवा दिया है।  
    
 बड़वानी थाना प्रभारी श्री राजेश यादव(rajesh yadav) से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्रातः 6 बजे, बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री डी आर तेनिवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत के निर्देश पर छोटी कसरावद में नर्मदा किनारे दबिश देकर, नर्मदा नदी के अंदर ड्रम में भरकर छुपाये गये 11 ड्रम महुआ लहान को पुलिस जवानो ने निकाला और फिर नष्ट कर दिया।  

श्री यादव ने बताया कि इस कार्यवाही में आरक्षक जगजोत, सुरेन्द्र, अंतर सिंह, बलवीर एवं लाइन के 5 आरक्षक गजराज, जय राम, सुरेश, अजय एवं कुलदीप का सराहनीय सहयोग रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की चल रही कार्यवाही के कारण अवैध शराब निर्माण में लगे लोगो ने अपना कार्य स्थल बदलकर अन्यंत्र कर दिया था किन्तु पुलिस ने अपने सूत्रों के द्वारा नये स्थानों पर दबिश देकर महुआ लहान पकड़ने में सफलता प्राप्त की। साथ ही इस कार्य में प्रयुक्त लोहे के तपेले, मटके, पाइप और शराब निर्माण की अन्य सामग्री भी नष्ट कराई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button