सभी खबरें
क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाली खबर, सन्यास के बाद वापसी कर रहे हैं ड्वेन ब्रावो
- 2018 में अपने संन्यास की घोषणा की थी
- वापसी को लेकर कहा कि वे T 20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध है
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर घोषणा की है. उन्होंने 2018 में अपने संन्यास की घोषणा की थी. अपनी वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि वे T 20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध है.
गौरतलब है कि ब्रावो ने 2016 से अपनी टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने पिछले महीने अपनी वापसी को लेकर संकेत दिए थे. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेली गयी वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को मिली 3-0 की जीत पर बधाई देते हुए अपनी वापसी के संकेत दिए थे.