आखिर किसने दिया पुलिस को इस तरह सजा देने का अधिकार! बड़े तालाब में नहाने वाले बच्चों को पुलिस ने लगवाई उठक बैठक, डीआईजी ने की कार्रवाई
आखिर किसने दिया पुलिस को इस तरह सजा देने का अधिकार! बड़े तालाब में नहाने वाले बच्चों को पुलिस ने लगवाई उठक बैठक, डीआईजी ने की कार्रवाई
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की एक बार फिर से मनमानी नजर आई है जहां बड़े तालाब में नहाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को पुलिस ने अर्धनग्न कर जुलूस निकाला सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस वालों ने बच्चों से उठक बैठक भी कराये.
पुलिस वालों का कहना है कि यह बच्चे लोग डाउन का उल्लंघन कर रहे थे, उल्लंघन करने पर छोटे बच्चों से इस तरह उठक बैठक करवाने पर DIG भोपाल ने डायल 100 के जवानों पर कारवाई की.
2 दिन बाद यह वीडियो सामने आया है. बताते चलें कि रविवार को कुछ बच्चे वीआईपी रोड भगवान राजा भोज की मूर्ति के पास तालाब में नहा रहे थे. उस समय तलैया थाने के एसआई सुखवीर ड्यूटी पर थे. नगर निगम के गोताखोर कुछ बच्चों को पकड़कर तालाब के बाहर लाने लगे इसी दौरान डायल 100 की गाड़ी पहुंची. बच्चों ने जैसे ही पुलिस को देखा समझाना वहां भागने लगे लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ लिया और वीआईपी रोड पर उनसे जुलूस निकलवाए. घटना के दौरान गोताखोर पूरी घटना का वीडियो बना रहे थे. रविवार को तो यह वीडियो वायरल नहीं हुआ पर मंगलवार को सभी के सामने यह वीडियो आया जिसके बाद पुलिस वालों पर डीआईजी ने कार्रवाई की है