सभी खबरें

धार : लॉकडाउन में नहीं मान रहे अवैध व्यापारी, बड़ी मात्रा में बना रहे थे शराब

धार

आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार मुहीम चलाई जा रही है। इसी मुहीम के तहत आज  वृत्त कुक्षी से 1 लाख 25 हजार 500 की महुआ शराब लहान सहित जब्त की गई है। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने खुद इस कार्य को अपने हाथों में लिया है और लगातर अवैध व्यापारियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है।

 
कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी को किसी मुखबिर द्वारा खबर मिली थी की यहाँ अवैध शराब बनाया जा रहा है। जिसके बाद उनके मार्गदर्शन में दिनांक 8 मई को धार जिले के वृत्त कुक्षी में मिली सूचना के आधार पर ग्राम बारुड़पुरा, कड़माल में दबिश देकर लगभग 2 हजार 450 कि.ग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया है। 

कुल 30 लीटर हाथ भठ्ठी शराब भी जब्त की गई है जिसके बाद आरोपिय्प्न पर  मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च) के अंतर्गत 02 प्रकरण कायम किये गए। जब्त किये गए सामान का अनुमानित मूल्य लगभग 1लाख 25 हजार 500 रुपये है। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, आरक्षक पदमा बघेल, रतना अमलियार टीम द्वारा की गई।

धार से मनीष आमले की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button