विपक्ष की नारेबाजी पर बोले PM मोदी, कहा- जितना कीचड़ उछालोगे उतना खिलेगा कमल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। इस बीच विपक्षी दल के सांसदों ने वेल में हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने अडानी मामले में जेपीसी के गठन की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए कहा कि ‘मोदी-अडानी भाई-भाई। जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस पर प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि सदन में जो भी बात होती है, उसे देश गंभीरता से सुनता है और गंभीरता से लेता है. लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों की वाणी न सिर्फ सदन को, बल्कि देश को निराश करने वाली है। साथ ही PM मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल। जितना कीचड़ उछालेंगे उतना कमल खिलेगा।
कांग्रेस ने 6 दशक किए बर्बाद-मोदी
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 6 दशक बर्बाद किए। इसे देखकर मैं मल्लिकार्जुन खड़गे की पीड़ा समझ सकता हूं। आप दलित की बात करते हैं, यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली। अब आपको जनता ही नकार रही है तो उसका रोना यहां रो रहे हैं। कल विपक्ष के खड़गेजी ने कहा कि 60 साल में उन्होंने मजबूत बुनियाद बनाई। उनकी शिकायत थी कि बुनियाद हमने बनाई और क्रेडिट मोदी ले रहा है। 2014 में आकर जब मैंने बारीकी से चीजों को देखने का प्रयास किया तो नजर आया कि 60 साल कांग्रेस के एक परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे। उनका इरादा नेकी का होगा, लेकिन गड्ढे कर दिए थे।