सभी खबरें

मोदी पहुंचे कोलकाता, बंदरगाह ट्रस्ट के समारोह में लेगें हिस्सा, ममता बनर्जी से करेगें मुलाकात

 मोदी पहुंचे कोलकाता, बंदरगाह ट्रस्ट के समारोह में लेगें हिस्सा, ममता बनर्जी से करेगें मुलाकात

 

  • पीएम मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के समारोह में लेगें हिस्सा
  • राज भवन में ममता बनर्जी के साथ करेंगे बैठक
  • कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम
  • शाम करीब 4 बजे दोनों नेताओं के बीच होगी बैठक
  • कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को 501 करोड़ रुपये का चेक करेंगे प्रदान

कोलकाता : आयुषी जैन : मई 2019 में दूसरी बार सरकार में वापसी करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला पश्चिम बंगाल दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को कोलकाता पहुंच गए. इस दौरान पीएम मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के समारोह में भाग लेंगे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे. हम आपको बता दें यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे और शनिवार शाम राज भवन में ममता बनर्जी के साथ एक बैठक करेंगे. राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार शाम करीब 4 बजे दोनों नेताओं के बीच बैठक होगी.

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
मोदी हवाई अड्डे से शहर के मध्य व्यापारिक जिले में बीबीडी बाग क्षेत्र के ऐतिहासिक करेंसी बिल्डिंग जायेंगे, जहां वह एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

गौरतलब है, बयान में कहा गया है कि इन इमारतों में पुराना करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है. संस्कृति मंत्रालय ने इनकी मरम्मत एवं साज सज्जा का काम किया है। मोदी रविवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन फंड में कमी को पूरा करने के लिये अंतिम निपटारे के तहत 501 करोड़ रुपये का चेक भी देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button