सभी खबरें

विवेकानंद के घर पहुंचे पीएम मोदी, श्री रामकृष्ण को दी श्रद्धांजलि

कोलकाता / गरिमा श्रीवास्तव :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद के 157वें जयंती पर उनके मठ पहुँचे। प्रधानमंत्री कल से दो दिवसीय कोलकाता दौरे पर हैं, सर्वप्रथम वेलूर मठ पहुंचे और श्री रामकृष्ण को श्रद्धांजलि दी।

नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि श्री रामकृष्ण के विचार सद्भाव और करुणा को आगे बढ़ाने पर जोर देते हैं। उनका मानना ​​था कि भगवान की सेवा करने का एक शानदार तरीका लोगों, विशेष रूप से गरीबों और दलितों की सेवा करना है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नरेंद्र मोदी ने परिसर का मुआयना किया। और रात्रि विश्राम मठ में किया।

प्रधानमंत्री के कोलकाता पहुँचने का मुख्य उद्देश्य है लोगों के ज़हन से CAA संबंधी भ्रांतियों को खत्म करना।

The thoughts of Sri Ramakrishna emphasise on furthering harmony and compassion. He believed that a great way to serve God is to serve people, especially the poor and downtrodden.

At the Belur Math this morning, I paid tributes to Sri Ramakrishna. pic.twitter.com/Es9vPSH80q

— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2020

“>http://

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button