सभी खबरें

Cure Of Corona : पीएम मोदी ने किया टास्क फाॅर्स का गठन ,अब आयुर्वेद से कोरोना के खिलाफ लड़ी जाएगी जंग

 

  • अभी तक कोरोना वायरस को लिए कोई भी वैक्सीन नहीं बन पाई है

चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहा पूरे विश्व में जारी है। दुनिया के तमाम देश अपने-अपने तरीकों से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। वहीँ भारत अब इस भयंकर महामारी का मुकाबला आयुर्वेद (Ayurveda) के जरिए करने के बारे में सोच रहा है। दरअसल पीएम मोदी ने AYUSH मंत्रालय के तहत एक टास्क फोर्स (task Force) का गठन किया है, जो आयुर्वेद के जरिए COVID-19 का इलाज ढूंढने का काम करेगा। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आयुर्वेद की वैज्ञानिक मान्यता के लिए एक टास्क फोर्स की स्थापना की है।

बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के उपचार में उपयोग के लिए आईसीएमआर जैसे अनुसंधान संस्थानों के माध्यम से आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा की वैज्ञानिक मान्यता के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'हमें अब तक 2000 प्रस्ताव मिले हैं, इनमें से कई सुझावों की वैज्ञानिक वैधता चेक करने के बाद उसे ICMR और अन्य रिसर्च संस्थानों को भेजे जाएंगे।' इससे पहले केंद्रीय आयुष मंत्री ने कहा था कि वैज्ञानिक प्रामाणिकता नहीं मिलने के कारण भारत की इस प्राचीन चिकित्सा पद्धति का मौजूदा संकट के दौरान केवल ऐहतियाती उपाय के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। गौरतलब है कि अभी तक कोरोना वायरस को लिए कोई भी वैक्सीन नहीं बन पाई है। ऐसे में अगर आयुर्वेद के जरिए कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ लिया जाता है तो भारत में प्रतिष्ठा में चार चाँद लग जाएंगे और दुनिया भर के लाखों लोगों को जीवनदान मिलेगा। 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button