पिपरिया : तहसील से मात्र 3 मीटर दूर स्थित ग्राम बनवारी में, पर्याप्त जगहा के बाद भी सड़क को बिल्कुल बीच से खराब किया जा रहा है "सड़क"

ब्रेकिंग न्यूज़ : तहसील से मात्र 3 मीटर दूर स्थित ग्राम बनवारी में, पर्याप्त जगहा के बाद भी सड़क को बिल्कुल बीच से खराब किया जा रहा है
पिपरिया से दिलीप सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट : – पिपरिया तहसील से मात्र 3 मीटर दूर स्थित ग्राम बनवारी में पाइप लाइन के ठेकेदारों के मजदूरों द्वारा ग्राम बनवारी में सड़क की धज्जियां कुछ इस प्रकार से उड़ाई जा रही हैं मानों प्रधानमंत्री सड़क योजना का पैसा ठेकेदारों से लिया जाता हो या ये समझ लें की ये पैसा किसी आम आदमी की इनकम से टेक्स के रूप में ना लिया जाता हो इसपर ना ही अभी तक ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा कोई प्रतिक्रिया हुई ना ही ग्राम सचिव द्वारा मानों इन्हें इस पाइप सप्लाई परियोजना से कोई मतलव ही ना हो ।
जबकि अगर देखा जाये तो सड़क के आसपास पर्याप्त जगहा होने के बाद भी सड़क को बिल्कुल बीच से खराब किया जा रहा है ।
क्योंकि अगले चुनाव में सड़क योजना के नाम फिर से फण्ड निकाला जा सके ।