सभी खबरें

 पिपरिया : राशन ना मिलने के कारण उपभोक्ता हो रहे परेशान, तहसील के सामने धरना प्रदर्शन कर SDM को सौंपा ज्ञापन 

पिपरिया तहसील से बड़ी खबर

  पिपरिया से दिलीप सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट : – पिपरिया तहसील के इंदिरा गांधी वार्ड क्र.2 के राशन वितरण केंद्र शिवशक्ति राशन वितरण केंद्र से अचानक से वार्ड के सभी BPL राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं के नाम सॉफ्टवेयर से गोल होने के कारण वार्ड के राशन उपभोक्ताओं को अनाज ना मिलने से हो रही दिक्कत समय से राशन ना मिलने के कारण उपभोक्ता हो रहे परेशान ।

जिसके लिए शिवशक्ति उपभोक्ता भंडार के संचालक   लोकेश दुबे जी एवं उपभोक्ताओं द्वारा आज दिनांक 27 Nov 2020 को SDM महोदय को तहसील के सामने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा गया ।

लेकिन अभी तक यह जानकारी नही मिल पा रही है की सॉफ्टवेयर की खराबी है या BPL उपभोक्ताओं के नाम राशन कार्ड से काटे गये हैं इससे उपभोक्ताओं में अभी अफरा तफरी का माहौल है ।                             

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button