खरगोन:-फोटोग्राफर कल्याण संघ द्वारा सांसद गजेंद्र पटेल को आर्थिक सहायता के लिए सौंपा गया ज्ञापन
फोटोग्राफर कल्याण संघ खरगोन द्वारा सांसद गजेंद्र पटेल को आर्थिक सहायता के लिए सौंपा गया ज्ञापन
खरगोन :-कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में हुए लॉक डाउन(Lockdown) से देश में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं हुए। जिससे फोटोग्राफरों को आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ा । विधिवत है के फोटोग्राफी व्यापार से जुड़े लोग 365 दिनों में से सिर्फ 50 दिन कार्य करते हैं जिससे बाकी के 315 दिन अपनी जीविका चलाते हैं।
लॉक डाउन होने से कोई काम नहीं कर पाए । इस व्यापार में 80% लोग गरीब तबके के होते हैं जो बैंक लोन ले कर महंगे कैमरे लाते हैं कोई किराए की दुकान ले कर बैठे हैं. जिसका किराया ओर बैंक की किश्त तक नहीं भर सकते ।
ऐसे में अपने परिवार का पालन पोषण कोई केसे करेगा । इसलिए खरगोन फोटोग्राफर कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री के नाम खरगोन सांसद (Khargone MLA)को आर्थिक सहायता ओर लोन कि किश्त में छ माह की छूट के लिए आग्रह कर ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में विनोद गोले, मनोज अहिरे, गोपाल कुशवाह, विजय सोनी, गोकुल वर्मा एवं अन्य फोटोग्राफर मौजूद थे.