सभी खबरें

MP के 7 शहरों में पेट्रोल के दाम 118रू से ज़्यादा, प्रीमियम पेट्रोल 120रू के पार…टूटी आम आदमी की कमर  

भोपाल : देश समेत मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। एक महीने के अंदर ही 18वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई। हालात ये है कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल के सबसे ज्यादा दाम बालाघाट में थे। यहां शनिवार को पेट्रोल 118.83 रुपये पर बिका। 

बालाघाट के अलावा अनूपपुर 118.71 रुपये, रीवा 118.97 रुपये, सिवनी 118.35 रुपये, शहडोल 118.59 रुपये, श्योपुर 118.05 रुपये, बड़वानी 118.04 रुपये, सतना 118.17 रुपये, छिंदवाड़ा 117.77 रुपये, शिवपुरी 117.82 रुपये, छतरपुर 117.24 रुपये तक पेट्रोल के दाम पहुंच चुके है। वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 115.86 रुपये थी। जबकि प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 119.54 रुपये थी। लगातार बढ़ रहे इन दामों से आम जनता की कमर टूट चुकी है। 

बता दे कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल का दाम 120 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है। प्रदेश के 7 शहरों में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 120 रुपये से ज्यादा है। इधर, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। ज्ञात हो कि राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है। 

पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि डीजल की कीमतें भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि भाड़े में दस फीसदी इजाफा हो सकता है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 115 रुपये के पार है। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button