4 मई से लेकर अब तक 30 बार बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, आम आदमी को कोई राहत नहीं

नई दिल्ली : बीती 4 मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतों के दाम बढ़ने शुरू हुए थे। इसके बाद से अब तक कुल 30 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। वहीं अब तक पेट्रोल जहां 7.71 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम में 7.92 रुपए इजाफा देखा जा चुका हैं।
शनिवार को तेल कंपनियों ने एक बार फिर से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए है, जिसके तहत पेट्रोल के दाम में 31 से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, तो वहीं डीजल के दाम भी 34 से 36 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।
देश के कई राज्यों में पेट्रोल की प्रति लिटर कीमत शतक के आगे पहुंच गई हैं।
आज के इज़ाफ़े के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.11 पैसे प्रति लीटर पहुंच गई हैं। वहीं मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल 104 रुपए रिकॉर्ड किया गया हैं। इसके अलावा राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, गंगानगर, हैदराबाद, औरंगाबाद, जैसलमेर में पेट्रोल की कीमत शतक के पार पहुंच गई हैं।
बता दे की कोरोना के साथ साथ महंगाई की मार झेल रहे आम जनता के जेब पर पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ी कीमतों से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं।
इधर, इस मामले में तेल कंपनियों का कहना है कि बीते 15 दिन से रुपए में तेजी से गिरावट होने के कारण ईंधन के भाव मैं बढ़ोतरी हुई हैं। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर केंद्र के अलावा राज्य सरकार द्वारा टैक्स वसूला जाता हैं। जिससे राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम में भिन्नता देखी जाती हैं।