MP की जनता को नहीं है पुलिस पर भरोसा: चोरों से परेशान रहवासी खुद करते है गश्त

इंदौर। मध्यप्रदेश पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए एक्शन में नजर आ रही है। इंदौर में पिछले 15 दिनों में 3 हजार से ज्यादा गुंडे बदमाशों की धरपकड़ के साथी वैधानिक कार्रवाई को अंजाम दिया गया। लेकिन शहर के बाईपास पर बसी पॉश कालोनियों में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां के रहवासी चोरों के आतंक से इस कदर परेशान है कि वे शिफ्ट के अनुसार रात्रि गश्त करने को मजबूर है। रहवासियों का आरोप है कि बदमाश 10 फीट की दीवार फांद कर वारदात को अंजाम देते है।
पूरा मामला शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र के बाईपास पर बनी कासा ग्रीन कॉलोनी की है। वहीं इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि बाईपास पर कई पॉश कालोनियां है जहां पर व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के माध्यम से स्थापित की जाएगी। क्योंकि देखा गया है कि बाईपास की कॉलोनी में अधिकांश चोरी और वारदातें होती हैं जिन पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड रहवासियों के माध्यम से चर्चा करने के बाद रखे जाएंगे और इसके लिए आने वाले दिनों में अभियान चलाया जाएगा और पहले भी अभियान चलाया गया है पुलिस की रात्रि में गश्त कराई जाती है और रहवासियों के साथ मिल कर इसे कड़े कदम उठाए जाएंगे। अब देखना होगा पुलिस इन परिवारों की किस प्रकार से सहायता करती है, ताकि ये भयमुक्त रह सके।