सभी खबरें

Sidhi : हेल्पलाइन नंबर पर लोग कर रहे झूठी शिकायतें ,प्रशासन हो रहा गुमराह 

Sidhi : सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सेमरिया के द्वारा बताया गया कि संकट की इस घड़ी में जहॉ सीमित संसाधनों के बीच अधिक से अधिक सेवा भाव का प्रयास किया जा रहा है। उसके बावजूद भी समाज के कुछ व्यक्तियों के द्वारा प्रशासन को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। जिसके चलते वास्तव में जरूरतमंद तक स्वास्थय सुविधा मुहैया कराने में विलम्ब हो जाता है। ऐसा ही एक प्रकरण जॉच टीम के सामनें आया जहॉ आवेदक दादूलाल यादव ग्राम पंचायत हडबड़ो ब्लाक सीधी के द्वारा सीएम हेल्पलाईन 181 नम्बर पर फोन कर बताया गया कि मेरे बगल में संदिग्ध मरीज धीरेन्द्र सिंह चौहान की पत्नी की
तबीयत खराब है और उनमें कोरोना वायरस होने के लक्षण स्पष्ट दिख रहे हैं। साथ ही दम्पति अभी बाहर की यात्रा कर के आ रहा है। सूचना मिलते ही आरआरटी टीम सेमरिया घटना स्थल पर पहुॅच कर सत्यता जानने की कोशिस की तो पता चला कि संबधित व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थय साथ चिंहित व्यक्ति के द्वारा कोई भी यात्रा नहीं की गई थी। उक्त शिकायत पूरी तरह से निराधार साबित हुई इसी प्रकार के अनेको प्रकरण मौजूद हैं जहॉ शिकायत पूरी तरह से झूठी ही निकल रही है। डॉ अतुल तिवारी बीएमओ सेमरिया के मार्गदर्शन में आरआरटीम के डॉ.अरविन्द सिंह, पंकज पाण्डेय, जीवेन्द्र मिश्रा, अनामिका सिंह द्वारा
लगातार एक सप्ताह से गॉव गॉव घर घर तक पहुॅच कर सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है। टीम के द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि कृपया झूठी खबर न दी जाये जिससे वास्तव में जरूरत मंद तक स्वास्थय सेवा उपलब्ध हो सके।

(गौरव सिंह कि रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button