MP में पेंशनर्स को मिल सकती है बड़ी सौगात! CM शिवराज ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनावी माहोल के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कैबिनेट की बैठक आयोजित की है। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार 5 लाख पेंशनर्स को बड़ी सौगात दे सकती है। पेंशनर्स का महंगाई राहत (डीआर) 4% से बढ़ाकर 42% करने की तैयारी है। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर पेंशनर्स का डीआर बढ़ाने के लिए सहमति मांगी थी।
मंगलवार सुबह 10 बजे मंत्रलाय में शिवराज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। मध्यप्रदेश नक्सली आत्मसमर्पण पुनर्वास राहत नीति 2023 को मंजूरी, पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियो को मिलने वाले भत्तों में की गई वृद्धि का अनुसमर्थन, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ट्रान्सलेशन सेल का गठन किये जाने के लिए अनुवादक सहित कई पदों पर मंजूरी मिल सकती है।