चयनित शिक्षकों और बेरोजगार युवाओं की गिरफ्तारी के साथ बल प्रयोग है तालिबानी एक्ट:- पीसी शर्मा
चयनित शिक्षकों और बेरोजगार युवाओं की गिरफ्तारी के साथ बल प्रयोग है तालिबानी एक्ट:- पीसी शर्मा
भोपाल:गरिमा श्रीवास्तव
मध्य प्रदेश में 18 अगस्त को चयनित शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन था. इसी दिन राजधानी भोपाल में एक और प्रदर्शन हुआ वह प्रदर्शन था बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन. सरकार से अपने हक की मांग के लिए एक तरफ जहां चयनित शिक्षक प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ नीलम पार्क में बेरोजगार युवा प्रदर्शन कर रहे.. बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने लाठी भांजी. इसे लेकर अब दक्षिण पश्चिम विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार पर जमकर हमला बोला. मध्य प्रदेश प्रशासन को तालिबान से जोड़ते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि चैनल शिक्षक और बेरोजगार युवाओं के साथ बल प्रयोग तालिबानी एक्ट की तरह है.
पीसी शर्मा ने कहा तालिबान में इसी तरह अपने हक और अधिकारो को मांगने पर प्रताड़ना दी जाती है और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में भी ऐसा ही हो रहा है. अपने हक की लड़ाई लड़ रहे युवा बेरोजगारों और चयनित शिक्षकों की आवाज को सरकार ने दबाने की कोशिश की है.
कमलनाथ सरकार बनते ही सत्यापन की तारीख से चयनित शिक्षकों को नियुक्त माना जायेगा.
शिक्षकों का प्रदर्शन मध्यप्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा ज्ञान राजनीतिक प्रदर्शन रहा. 3 साल से क्या अपनी नियुक्ति के लिए इंतजार कर रहे हैं पर अभी तक इन्हें नियुक्ति नहीं मिली है.
इस विशाल प्रदर्शन में भी सिर्फ चयनित शिक्षकों को आश्वासन मिला. जाने आने वाले समय में और कितने आश्वासन मिलने वाले हैं.