कांग्रेस के बड़े नेता पीसी चाको ने दिया इस्तीफा, पार्टी में मची खलबली

कांग्रेस के बड़े नेता पीसी चाको ने दिया इस्तीफा, पार्टी में मची खलबली
केरल/राज राजेश्वरी शर्मा: कांग्रेस में नेताओं के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। कभी कोई नेता भारतीय जनता पार्टी को जॉइन करते है तो कभी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे देते है।
इसी तरह आज कांग्रेस के वरिष्ठ पार्टी नेता और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रह चुके पीसी चाको ने कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। खुद पीसी चाको ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है और अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।
इस्तीफे के ऐलान के बाद चाको ने कहा कि केरल कांग्रेस की टीम के साथ काम करना मुश्किल है। चाको ने केरल के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी नाराजगी जताई। पीसी चाको ने टिकट वितरण को लेकर कहा कि किसी नियम का पालन नहीं किया गया। चाको ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।
वरिष्ठ नेता पीसी चाको के इस्तीफे को चुनावी मौसम में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। चाको, केरल की त्रिशुर संसदीय सीट का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।