पटवारी संघ ने राजस्व मंत्री से मिल कर हड़ताल को किया खत्म , मंत्री ने वेतन बढ़ाने का दिया आश्वासन
पटवारी संघ ने राजस्व मंत्री से मिलने के बाद हड़ताल ख़त्म किया हैं। मंत्री गोविन्द सिंह ने पटवारी संघ को अपने बयान में कहा है कि किसानों के साथ पटवारी भी पूरी तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा उम्मीद है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के किसानों के साथ मिल कर पटवारी जल्द अपना काम पूरा करेंगे। इसके बाद पटवारियों की वेतन बढ़ाने की बात कही हैं। वहीं, मंत्री जीतू पटवारी ने माफ़ी मांगी हैं। जिसके बाद पटवारियों ने हड़ताल बंद किये ।
गौरतलब है की पिछले चार दिनों से पटवारी हड़ताल पर बैठे थे। जिसके बाद राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह ने पटवारी संघ से मुलाकात कर उनकी बात को समझा हैं। राजस्व मंत्री ने कहा कि पटवारी संघ ने बात को समझा की प्रदेश में अतिवृष्टि हुई है, ऐसे में सरकार के साथ ही इस आपदा में पटवारी भी खड़े हैं, हमारी बात इनसे हुई है।
पटवारियों की वेतन बढ़ाने का दिया आश्वासन
राजस्व मंत्री ने कहा कि वचन पत्र की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है, हमने सीएम से आग्रह किया है कि पटवारियों के वेतन संबंधी मांग 6 माह के अंदर पूरी हो जाए। बता दे कि मंत्री जीतू पटवारी ने इस मामले में माफ़ी मांगते हुए कहा कि मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नही है, मेरी भावना गलत नही थी। उन्होंने अपने बयान में सफाई देते हुए कहा कि मैं मंत्री हूं , और मेरे पास बहुत से इस प्रकार का मामला सामने आया हैं। मैं सब को नहीं बोला हूँ , ये तो उसके लिए था जो असल में ऐसा करते हैं।