सभी खबरें

बहु की निगरानी के लिए सास ने लगवाए त्रिनेत्र 

 पटना : एक सास को बहू की निगरानी करना खासा महंगा पड़ गया  है। दरअसल सास ने अपनी बहू की निगरानी के लिए घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाए थे ताकि सास को अपनी बहू के कार्यकलाप के बारे में पता चलता रहे। अब यह दांव उल्टा जा बैठा है नतीजन बहू सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गईहै। पटना के महिला थाने में सीसीटीवी से जुड़े एक मामला सामने आया है ,जहां बहू ने सास के खिलाफ घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की शिकायत दर्ज कराई है। 
बहू नीता ने सास पर आरोप लगाते हुए कहा कि सास ने निगरानी रखने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।  वैसे इस मामले पर महिला थाना अध्यक्ष आरती जायसवाल कहती हैं कि अगर घरेलू मामले में झगड़े ज्यादा होते हैं तो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं। लेकिन सुरक्षा और छानबीन के लिहाज से यह गलत नहीं है। कई घरेलू मारपीट के मामले में पुलिस खुद काउंसलिंग के दौरान कैमरा लगाने की सलाह देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button