संसद धक्का-मुक्की कांड : राहुल बोले, वो कैमरा देख ले मेरे सांसद ने धक्का नहीं दिया
नई दिल्ली : आयुषी जैन : संसद में धक्का मुक्की के चलते बीजेपी-कांग्रेस फिर एक दूसरे से भिड़ गए हैं, लोकसभा में कांग्रेस और बीजेपी की कहा सुनी आये दिन देखने को मिल रही है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के सांसद मनिकम टैगोर का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर वेल में जरूर गए. कैमरा देख सकते हैं. उनके उपर उल्टा हमला हुआ. राहुल ने केंद्रीय हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मेरे सवाल का जवाब देने की बजाय दूसरी बात कर रहे थे.
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने वायनाड में मेडिकल कॉलेज का सवाल किया था. उस पर जवाब देने की बजाय वह मैंने जो बाहर बोला था, उस पर बात करने लगे. हर्षवर्धन को दूसरा मुद्दा उठाने का निर्देश था. प्रधानमंत्री दूसरे मुद्दों की बात करते रहते हैं. प्रधानमंत्री रोजगार देने में नाकाम रहे हैं.
जानिए क्या है मामला?
दरअसल, लोकसभा में शुक्रवार को एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के डंडेमार बयान का जिक्र किया और आलोचना करने लगे. जिसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.
इस बीच कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर, हर्षवर्धन की सीट पर पहुंच गए और दोनों के बीच जमकर बहस शुरू हो गई. वहीं, बीजेपी सांसद वेल में आ गए और कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर को पकड़ लिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
हंगामे के बाद हर्षवर्धन ने कहा, 'मुझे आश्चर्य है कि राहुल गांधी के पिता खुद देश के प्रधानमंत्री थे तो ऐसी टिप्पणी वो कैसे कर सकते हैं, लोग पीएम को डंडों से पीटेंगे और देश से बाहर फेंक देंगे. हम सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए.'