सभी खबरें

MP में 11वीं-12वीं कक्षा खोलने की अनुमति, अब अभिभावकों को चुकानी पड़ेगी पूरी फीस

मध्यप्रदेश/भोपाल : लगभग डेढ़ साल बाद मध्यप्रदेश में स्कूलों को खोलने की अनुमति मिल गयी है पिछले वर्ष से ही कोविड के चलते सारे स्कूलों को बंद कर दिया गया था,लेकिन मुख्यमत्री शिवराज सिंह चैहान की घोषणा के बाद स्कूलो को खोलने की रजामंदी मिल गई हैं। सबसे पहले 11 वी  और 12 वी की क्लासेज शुरू की जाएंगी ,यही क्लासेस पहले ऑनलइन चल रही थी पर अब ofline लगायी जाएंगी। जिसके चलते अभिभावकों पूरी फीस भरनी होगी फिर चाहे क्लास सप्ताह मैं एक दिन ही क्यों न लगे। 

बता दे कि ऑनलाइन क्लास के चलते प्राइवेट स्कूल संचालक अभी सिर्फ ट्यूशन फीस ले रहे हैं। इतना ही नहीं स्कूल फीस को लेकर अभिभावक संघ कोर्ट चला गया था। ऐसे में कोर्ट ने स्कूल संचालकों को सिर्फ ट्यूशन फीस ही लिए जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन ऑफलाइन क्लास शुरू होते ही स्कूल संचालकों को इससे छूट मिल जाएगी। ऐसे में चाहे क्लास दिन लगे, स्कूल संचालक पूरी फीस लेने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाना शुरू कर देंगे।

इसका करना होगा पालन 

  • स्कूल में कोरोना से निपटने के लिए सभी तरह के तरीके जैसे सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित कराना अनिवार्य होगा।
  • सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का 100% वैक्सीनेशन होना अनिवार्य।
  • वैक्सीन नहीं लगवाने शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने की अनुमति नहीं होगी।
  • किसी भी स्थिति में क्लास में 50% से ज्यादा बच्चे मौजूद नहीं रहेंगे।
  • जहां बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है, वहां सप्ताह में एक दिन छोटे-छोटे ग्रुप में क्लास लगाई जा सकती है।
  • बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूर लेना होगा।
     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button