सभी खबरें

तो इस वजह से कांग्रेस हार गई उपचुनाव, कमलनाथ की खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को 19 सीटों पर जीत मिली। वहीं, कांग्रेस को केवल 9 सीटें मिली। जबकि कांग्रेस ने 28 सीटों पर जीत का दावा किया था। 

हार के बाद कांग्रेस दोबारा एक्टिव हो गई हैं। इस से पहले कमलनाथ ने नतीजों के अलगे ही दिन अपने विधायकों के साथ बैठक की थी। जिसमे चुनाव हार से जुड़ी बातों पर चर्चा की गई थी। 

वहीं, इन सबके बीच ख़बर ये भी है कि कमलनाथ ने एक खुफिया रिपोर्ट भी तैयार करवाई हैं। जिसमें चुनाव हार के कारणों का पता चला हैं। रिपोर्ट के अनुसार 8 उम्मीदवारों के चयन में हुई भूल हुई जिसके कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। 

इन उम्मीदवारों के चयन में हुई भूल

हरिवल्लभ शुक्ला- पोहरी
पारुल साहू- सुरखी
कन्हैयाराम लोधी- मुंगावली
मदनलाल चौधरी- सांची
विश्वनाथ कुंजाम- अनूपपुर
प्रेमचंद गुड्डू- सांवेर
कन्हैयालाल अग्रवाल- बमोरी
राकेश पाटीदार- सुवासरा

वहीं, कमलनाथ की इस खुफिया रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि करीब 12 विधानसभा प्रभारियों ने चुनाव जिताने का काम नहीं किया, बल्कि वे कमलनाथ के सामने मुंह दिखाई में लगे रहे। 

ये है वो प्रभारी जो जीत दिलाने में रहे नाकाम 

जीतू पटवारी-सांवेर
सज्जन सिंह- हाटपीपल्या
सुखदेव पांसे-सांची
सचिन यादव-मुंगावली
हर्ष यादव- बड़ा मलहरा
लखन घनघोरिया- सुरखी
कमलेश्वर पटेल- भांडेर
राजकुमार पटेल- पोहरी
हुकुम सिंह कराड़ा- बमोरी
एनपी प्रजापति- अनूपपुर
बाला बच्चन- बदनावर
प्रियव्रत सिंह- सुवासरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button