Good News – देश में एक ऐसा भी शहर जहां "लंगर" खाने का नही बच्चों के "खिलौनों" का लगता है
देश में एक ऐसा भी शहर जहां लंगर खाने का नही बच्चों के खिलौनों का लगता है
अभी तक आपने यह सुना या देखा होगा कि लंगरों में लोग खाना खाया करते हैं लेकिन अभी एक नई खबर मिल रही है जो बच्चों से जुड़ी हुई है वाकई यह खबर दिलचस्प है जहां से एक दुलर्भ तस्वीर सामने निकलकर आ रही है दरअसल देश का एक शहर ऐसा भी है जहां बच्चों के खिलौनों का लंगर लगता है यहां गरीब बच्चों को खिलौने दिए जाते हैं।
दरअसल हरियाणा राज्य का पंचकूला जिला एक अनोठी मिशाल के लिए जाना जाता है जहां एक खास लंगर का आयोजन होता है जिसमें उन गरीब परिवारों के बच्चों को खिलौने बांटे जाते हैं जिनको उनका परिवार खरीद नही सकता है।
सांई सेवा समाज है आयोजक
इस लंगर का आयोजन पंचकूला का शिरडी सांई सेवा समाज कराता है। इसमें दूर दूर से बहुत से असक्षम परिवार हिस्सा लेते हैं।
नन्हे चेहरों पर खिलती है मुस्कान
इन खिलौनों से उन गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है जो गरीबी के कारण बचपन की यादों की कमी को महसूस कर रहे होते हैं।