25 दिन के वीज़ा पर हरिद्वार आए पाकिस्तानी हिंदू वापस जाने को तैयार नही,कहा- वहां जीना है मुश्किल
25 दिन के वीज़ा पर हरिद्वार आए पाकिस्तानी हिंदू वापस जाने को तैयार नही,कहा- वहां जीना है मुश्किल
अमृतसर/ एक तरफ देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है वही दूसरी तरफ पाकिस्तान से 25 हिंदू परिवार भारत आए है और अब परिवार का एक भी सदस्य वापस पाकिस्तान जाने को तैयार ही नही है
कैसे आए पाकिस्तानी हिंदू
25 परिवारों के करीब 200 लोग अटारी वाघा सीमा के रास्ते भारत पहुंचे हैं. ये लोग हरिद्वार जाने के लिए 25 दिन का वीज़ा लेकर यहां आए हैं. इन लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में जीना मुश्किल हो गया है. इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें भारत की नागरिकता देने की अपील की है.
आखिर क्यों नही जाना चाहते वापस ?
इन लोगो का कहना है कि ‘’वहां बच्चियों को सरेआम उठाकर ले जाने की धमकियां मिलती रहती हैं. अब हम वापस पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते.’’ लाली नाम की एक लड़की का कहना है कि अब हम अपने देश में आ गए हैं. पार कर भारत आने वाले अधिकांश यात्री सिंध और कराची क्षेत्र के थे. उनमें से कुछ के पास सामान था और वे कह रहे थे कि वे भारत में आश्रय ढूंढेंगे. बता दें कि ये हिंदू परिवार अपना घेरलू सामान बोरों में भरकर लाए हैं.