सभी खबरें

पाकिस्तान में हिंदू मेडिकल छात्रा की मौत को लेकर हुआ नया खुलासा

पाकिस्तान में हिंदू मेडिकल छात्रा की मौत के मामले का नया खुलासा 

 हाल ही में पाकिस्तान में हिंदू मेडिकल छात्रा की मौत को लेकर एक नया खुलासा हुआ है | इसके तहत एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में पिछले महीने छात्रावास में हिंदू मेडिकल छात्रा की मौत दम घुटने या ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से हुई थी | रिपोर्ट में यह संकेत दिया गया है कि निम्रता कुमारी की मौत दम घुटने के कारण हुई थी | रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि मेडिकल छात्रा की मौत अप्राकृतिक कारणों या जहर से नहीं हुई, नहीं तो उसके शरीर में बदलाव दिखने लगता |

रिपोर्ट में बताया गया है कि हालांकि उसके दिल, गुर्दे, फेफड़ों या लिवर में कोई असामान्य लक्षण नहीं दिखा है | वहीं, पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट में कुमारी की मौत की वजह नहीं बताई गई है | पुलिस फ़िलहाल इसी बात पर कायम है कि सबूतों से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, उसने आत्महत्या की है | उनका कहना है कि इसका कोई सबूत नहीं है कि उसकी हत्या हुई है | 

बता दें कि निम्रता कुमारी का शव 16 सितंबर को लरकाना स्थित शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी (एसएमबीबीएमयू) के छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला था | वह यूनिवर्सिटी में बीडीएस की पढ़ाई कर रही थी | उसके परिजनों के साथ-साथ हिंदू समुदाय के नेताओं द्वारा  भी बार-बार यही कहा जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है और उन्होंने उसकी मौत की जांच के लिए संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) गठित करने की मांग उठाई थी |

पुलिस द्वारा निमृता के बाथरूम से नींद की दवाइयां मिलने का भी दावा किया गया था और कहा गया था कि वह घबराहट होने पर ये दवाइयां खाती थी | अधिकरियो के अनुसार, अब भी मौत का कारण हत्या है या आत्महत्या, इस  बात का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button