सभी खबरें

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर किया हिसाब बराबर

खेल डेस्क: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही थी जिसमे पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हरा कर सीरीज को बराबर कर दिया और इसी के साथ पाकिस्तान का वेस्टइंडीज दौरा भी खत्म हो गया है। पाकिस्तान की टीम ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर कैरेबियाई टीम से हिसाब भी बराबर किया है। पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट मैच 109 रन के अंतर से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मे अंकों का अपना खाता भी  खोला है।

आपको बता दे कि पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, लेकिन टी20 सीरीज बाद में चार मैचों की कर दी गई। यहां तक कि चार मैचों में से सिर्फ एक ही मैच का नतीजा निकल पाया, क्योंकि बारिश के कारण तीन मैच कैंसिल करने पड़े । 

जानिये मैच का लेखा-जोखा

इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फवाद आलम के शतक के दम पर 302/9 पर पारी घोषित कर दी थी और फिर पहली पारी में वेस्टइंडीज को 150 रन पर समेट दिया था। इस तरह 152 रन की बढ़त पाकिस्तान को मिली और टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 6 से ज्यादा के रन रेट से 176 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इस तरह वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य था, जिसके जवाब में टीम 219 रन बनाकर ढेर हो गई और मैच 109 रन के अंतर से हार गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button