बोकारो से आई संजीवनी:- भोपाल पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, यूपी और एमपी की मांग पर शुरू हुई ऑक्सीजन ट्रेन
बोकारो से आई संजीवनी:- भोपाल पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, यूपी और एमपी की मांग पर शुरू हुई ऑक्सीजन ट्रेन
मध्यप्रदेश में देखा जा रहा है कि लगातार ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीज मर रहे हैं. अस्पतालों के बाहर हाहाकार मचा हुआ है.
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुरू की गई.
आज बोकारो से भोपाल पहुंची संजीवनी :-
ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन में 6 टैंकर ऑक्सीजन बोकारो से आरओ-आरओ पद्धति से मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई और रात 1 बजे जबलपुर पहुंची. यहां पर जबलपुर के लिए एक टैंकर को भेड़ाघाट में अनलोड किया गया. इसके बाद सागर(मकरोनिया) में विशेष रैम्प से देर रात तीन से चार बजे ऑक्सीजन के तीन टैंकर अनलोड हुए. इसके बाद यह ट्रेन भोपाल पहुंची, जहां मंडीदीप में सुबह ऑक्सीजन के दो टैंकर अनलोड हुए.
समय की किल्लत को देखते हुए ऑक्सीजन को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए.ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रूट की मैपिंग भी की गई है. साथ ही लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन क्रायोजेनिक लोड होने के चलते ट्रेन की स्पीड और एक्सेलेरेशन का भी ध्यान रखा गया है.