सभी खबरें
सतना:- 2900 टन से ज़्यादा घटिया क्वालिटी का चावल मिला, जांच ना होती तो गरीबों में बांटा जाता
सतना:- 2900 टन से ज़्यादा घटिया क्वालिटी का चावल मिला, जांच ना होती तो गरीबों में बांटा जाता
सतना/गरिमा श्रीवास्तव:- बालाघाट और मंडला के बाद अब सतना के गोदाम से उनके 100 टन से ज्यादा घटिया क्वालिटी के चावल पाए गए हैं. बालाघाट और मंडला में घटिया चावल पाए जाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार में जांच करने के आदेश दे दिए थे.
गोदाम में रखे इस घटिया चावल की कीमत पौने 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस खुलासे के बाद सतना के 25 राइस मिलर्स को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी करके चावल वापस लेने के आदेश दिए गए हैं.
जिला स्तर पर भी जांच में या सनसनीखेज खुलासा हुआ है. 7 दिन के अंदर सभी राइस मिलर्स को चावल वापस लेने हैं. अगर जांच नहीं हुई होती तो यह चावल गरीबों में बांटा जाता.