सभी खबरें

देखिए ऑस्कर 2020 में कौन-कौन हुए बेस्ट ऐक्टर के लिए नोमिनेट ?

देखिए ऑस्कर 2020 में कौन-कौन हुए बेस्ट ऐक्टर के लिए नोमिनेट?

भोपाल से शशांक तिवारी की रिपोर्ट 
 

 दुनिया भर में मशहूर सबसे बड़ा अवार्ड जिसे ऑस्कर(oscar) के नाम से जाना जाता है अब 2020 मैं भी होने जा रहा है जिसमें बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेशन आए हुए हैं आज हम आपको उन सभी के बारे में बताते हैं

एक्टर लियोनार्डो डी कैप्रियो फिल्म “वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड “

 

के लिए ऑस्कर 2020 में बेस्ट एक्टर  के नोमिनीज़ में से एक हैं
आपको बता दें भारत में बनी “स्लमडॉग मिलेनियर “ऑस्कर जीती है |

2016 तक, ग्यारह भारतीयों को कुल चौदह ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था, जिनमें से छह ने सात ऑस्कर जीते। सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में चार को नामांकित किया गया है। सत्यजीत रे एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें मानद अकादमी पुरस्कार मिला है, और ए। आर।

वही वॉकिंन फ़ीनिक्स “JOKER”  के लिए 
 

औऱ ऐडम ड्राइवर “मैरिज स्टोरी”के लिए  नॉमिनेट हुए हैं ,

 इनके अलावा ,ऐटोनियो बैडेरस को 'पेन एंड ग्लोरी'

 

औऱ जॉनथन प्राइस को 'द टू पोप्स'में उनकी परफॉर्मेंस के नोमिनेट किया गया हैं |

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button