सभी खबरें
एमपी में ऑपरेशन क्लीन जारी, अवैध कब्ज़ों पर चला बुलडोज़र
शिवपुरी / गरिमा श्रीवास्तव :- सरकार ने अवैध कब्ज़ा करने वालों पर कार्रवाई जारी कर दी है। शिवपुरी में ऑपरेशन क्लीन शुरू हुआ। इस दौरान जो भी घर अवैध कब्ज़े जमीन पर बने थे उनपर सरकार की बुलडोज़र चल गई। मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है।
सरकार का कहना है कि हम प्रदेश के हर इलाक़े के अवैध कब्ज़े वाली जमीन को ज़ब्त करेंगे। किसी भी व्यक्ति की कोई चालाकी नहीं टिकेगी।
ऑपरेशन क्लीन के तहत जो दुकानें और मकान चाहे वह एक मंज़िला हों या पांच मंज़िला बनी हुई हैं उन्हें गिराया जाता है।
सरकार इस मामले में इतनी सख्त है कि वह सारी इमारतों को ध्वस्त कर रही है, अगर प्रबंधन चाहे तो बनी बनाई बिल्डिंग को किसी कार्य में उपयोग कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं किया जाता।
दबंगों ने शिवपुरी में अवैध कब्ज़ा जमा लिया था जिसपर सरकार की तेज़ नज़र पड़ चुकी है।