सभी खबरें

बड़वानी में ओएनजीसी कर रहा है तेल की तलाश

  • ओएनजीसी के तीन सदस्यों की टिम में फिल्ड इंचार्ज अजय मिश्रा ,
  • आंब्जर्वर सतीश कुमार
  • फिल्ड सुपरवाइजर दिनेश रोहील
  • शनिवार सुबह से अंजड क्षेत्र में 35 ड्रिलिंग मशीन व अन्य संसाधनों से जांच का काम शुरू

द लोक नीति के लिए बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट :- टीम आब्जर्वर सतीश कुमार ने बताया की यदि नर्मदा नदी के इस क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित होती है तो किसानों के साथ साथ क्षेत्र का भी काफी विकास होगा | सेटेलाइट और 2डी सर्वे में संभावना बन तो रही हैं लेकिन जांच पुरी करने के बाद 3डी सर्वे के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाऐगी।

नर्मदा घाटी अंचल में काफी संभावनाएं

इस संबंध में ओएनजीसी दिल्ली के फिल्ड अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि अंजड क्षेत्र में तीन अलग अलग टिमों के द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है, सर्वे पूरे प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में किया जा रहा है। साथ ही सर्वे में बडवानी जिले में काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं। अगर 2डी सेस्मिक सर्वे में सफलता मिलती है तो 3डी सेस्मिक सर्वे किया जाएगा। बताया गया कि 2डी सर्वे पिछले 2-3 वर्ष से चल रहै है। इसके बाद जिन क्षेत्रों में सफलता मिलेगी, वहां 3डी सेस्मिक सर्वे भी किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button