सभी खबरें

जामिया के बाद जाफराबाद हिंसा मामले में दो FIR दर्ज, 5 हिरासत में,ड्रोन से की जा रही निगरानी

जामिया के बाद जाफराबाद हिंसा मामले में दो FIR दर्ज, 5 हिरासत में,ड्रोन से की जा रही निगरानी

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया सहित पूरे देश में प्रदर्शन जारी है साथ देशभर के यूनिवर्सिटी में जामिया के बच्चों को समर्थन मिल रहा है वही मंगलवार को जाफराबाद में भी हिंसक घटना में 22 लोग घायल हैं। इसमें दस से अधिक पुलिसकर्मी हैं। पुलिस ने पांच लोगों को पत्थरबाजी और उपद्रव करने के आरोप में हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले जाफराबाद और सीलमपुर पुलिस थाने में दर्ज किए गए हैं।

बता दें कि मंगलवार को यहां पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बीच अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। बसों सहित सड़क पर खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ शुरू हो गई। देखते-देखते भीड़ ने पुलिस चौकी में पथराव शुरू कर दिया। मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। पूरे मामले पर दो पर एफआईआर दर्ज करते हुए 5 को हिरासत में लिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button