"महाराज" के साथ मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री निकले Corona Positive, मचा हड़कंप
मध्यप्रदेश/उज्जैन – मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट के एक और मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ हैं। अब कैबिनेट मंत्री मोहन यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैंं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी।
कैबिनेट मंत्री ने ट्वीट कर कहा की – मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है अतः में अरविंदो हॉस्पिटल आ गया हूँ… वैसे बाबा श्री महाकाल की कृपा से स्वस्थ हूं।
खास बात ये है कि मंत्री यादव एक दिन पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य के साथ मौजूद रहे थे। उन्होंने करीब आधे घंटे तक सिंधिया के साथ मंच साझा किया था।
इस से पहले उज्जैन में भाजपा के युवा नेता के कोरोना संक्रमित होने से बवाल मचा हुआ था।युवा नेता ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।
बता दे कि सोमवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर/उज्जैन दौरे पर पहुंचे थे। जहां कोरोना संक्रमित युवा नेता और कैबिनेट मंत्री सिंधिया के संपर्क में आए थे।