सभी खबरें
जिले में हुई कोरोना से पहली मौत, पॉजिटिव की संख्या 200 के पार

शहडोल : मध्यप्रदेश में कोरोना पैर पसारता जा रहा है मध्य प्रदेश के जिले शहडोल की बात करें तो शहडोल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 200 के पार हो चुकी है, रविवार को रेलवे के गैंगमैन की मौत हो गई है इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश पांडे से की गई वार्तालाप में बताया कि पुरानी बस्ती में रहने वाला रेलवे गनमैन कोरोना पॉजिटिव निकला था जिसका इलाज जिला अस्पताल में करवाया गया और कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई.
आपको बता दें कि शहडोल जिले में दहशत का माहौल फैल चुका है शहडोल जिले में कोरोना से यहां पहली मौत का मामला सामने आया है.
जिले में संपूर्ण में lockdown है, शहर के चौराहों पर पुलिस बल तैनात है सड़कों पर सन्नाटा है और बेवजह घूमने वालों पर पुलिस जुर्माना ठोंक कर कार्यवाही कर रही है.