सभी खबरें

Indore : एक दिन की नवजात पर हैवानियत की हदें पार, धारदार हथियार से किया कई बार हमला, हुई मृत्यु

  • एक दिन की थी बच्ची, माँ बाप करते हैं मजदूरी
  • अस्पताल के नर्सों पर है शक

 

Indore News, Gautam :- इंदौर से एक मन-मस्तिष्क को हिला देने वाली खबर आ रही है। यहाँ किसी अज्ञात ने एक दिन की बच्ची पर धारधार हथियार से हमला किया और उसे मार डाला। बताया जा रहा कि एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार एक दिन के नवजात पर हमला किया गया। अस्पताल में दो दिन तक बच्ची का इलाज चला परन्तु डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए।  

शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (GMYH) के बाल शल्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख ब्रजेश लाहोटी ने शुक्रवार को बताया कि नवजात बच्ची की गर्दन, सीने और पेट पर किसी धारदार चीज से कई वार किए गए थे। अस्पताल में उसकी सर्जरी भी की थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। डाक्टरों की माने तो अस्पताल लाए जाने से पहले ही उसका बहुत खून बह चुका था और उसका नाजुक शरीर गहरे जख्मों का दर्द नहीं झेल सका, उन्होंने बताया कि नवजात बच्ची को शाजापुर के जिला अस्पताल से बेहद गंभीर हालत में बुधवार रात इंदौर के एमवायएच भेजा गया था जहां पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची के शव को उसके परिवारवालों को शुक्रवार को सौंप दिया गया।

शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाने के प्रभारी उदय सिंह अलावा ने बताया कि बच्ची का जन्म जिले के एक अस्पताल में मंगलवार को हुआ था। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। किसी अज्ञात आरोपी ने बुधवार को उस पर किसी धारदार हथियार से वार किए, वह केवल एक दिन की थी और अस्पताल में अपनी मां के पास ही थी। उन्होंने बताया, 'हमें बच्ची पर हमले की सूचना तब मिली, जब उसे शाजापुर जिला अस्पताल से ले जाकर इंदौर के एमवायएच में भर्ती कराया गया। बच्ची के माता-पिता ने हमें उस पर हमले की सूचना नहीं दी थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button