Bhopal Breaking : भोपाल के तलैया थाने में पदस्थ आरक्षक मिला कोरोना पॉजिटिव ,पांच दिन पहले हुआ था टेस्ट
- ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस कर्मियो में हड़कंप
- आज 22 अप्रैल की सुबह हुई पुष्टि
- 5 दिन पहले हुआ था टेस्ट
तलैया थाने में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र सूफे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसकी टेस्ट रिपोर्ट आज बुधवार सुबह आई। गौरतलब है कि तलैया थाना इलाके स्थित सुल्तानिया अस्पताल से लेकर बुधवारा चारबत्ति चौराहा तक कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है इस कारण इस क्षेत्र को काँटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
तलैया थाना प्रभारी के मुताबिक काँटेन्मेंट क्षेत्र होने के कारण, 5 दिनों पहले इस इलाके में तैनात 20-25 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इनमे से तलैया थाने का एक आरक्षक जितेंद्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनका कहना है कि पीड़ित आरक्षक को एम्बुलेंस से चिरायु अस्पताल भेजा जा रहा है।
थाने में दहशत
कोरोना से पीड़ित जितेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही तलैया थाने में पदस्थ अन्य स्टाफ में दहशत फैल गई है। नाम ना बताने की शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने बताया कि आज बुधवार सुबह जितेंद्र की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी अधिकारियो को प्राप्त हो गई थी उसके बावजूद दोपहर एक बजे तक पीड़ित आरक्षक को तलैया थाने तिराहे पर ड्यूटी तैनात रखा गया है।