मप्र में अजान पर एतराज,वकील पहुंचे कोर्ट
.jpeg)
- इन्दौर में लाउडस्पीकर पर कुछ लोंगों ने जताई आपत्ति
- अदालत पहुंचे अजान से परेशान वकील
- गृहमंत्री बोले कानून के हिसाब से होगा काम
भोपाल/पीयूष परमार
मध्य प्रदेश में अजान और प्रार्थना पर सियासत होने लगी है क्योंकी इंदौर में कुछ वकीलों के द्वारा मस्जिदों में की जाने वाली अजान पर आपत्ती जताई गयी है,इन वकीलों ने ज्ञापन देकर ये मांग की है की सुबह होने वाली अजान को रोका जाए.इस मामले पर ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है उन्होंने कहा की कानून के हिसाब से सारा काम किया जायेगा.कानून जैसा कहेगा वैसा ही होगा. वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस मामले पर कहा कि अजान से किसी को समस्या नहीं है. चंद देश का माहौल खराब करना चाहते हैं.अफसोस है की वकीलों का काम न्याय दिलाना होता है लेकिन कुछ वकीलों का ऐसा करना माहौल खराब करना है.
वकीलों ने की है शिकायत
इन्दौर के वकीलों ने मस्जिदों से की जाने वाली सुबह की अजान पर ऐतराज जताया है और इसके खिलाफ कोर्ट पहुंचे और ज्ञापन दिया है जिसके बाद BJp कांग्रेस आमने सामने हैं.