सभी खबरें

भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 41, जिसमें 20 तब्लागी जमाती

भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 41, जिसमें 20 तब्लागी जमाती

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा अचानक तब्लीगी जमात की वजह से बढ़ गया है जी हां, इंदौर के बाद दूसरे स्थान पर राजधानी भोपाल ही है जिसमें कोरोना संक्रमित मरीज़ सबसे ज्यादा है। साथ ही रविवार को राजधानी भोपाल में पहली मौत हो गई। वही रविवार को एक साथ 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। जिन 23 लोगों की स्वास्थ्य रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें स्वास्थ्य विभाग के 8 अधिकारी भी शामिल हैं। राजधानी भोपाल में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले अभी तक रविवार को आए। भोपाल में एक साथ 23 लोगों की पहचान होने के साथ ही शहर में अब पॉजिटिव केस की संख्या 41 हो गई है।

जमाती लोगों की वजह से बढ़ा आंकड़ा

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भोपाल में 41 मामले सामने आए हैं। अभी तक 41 मामलों में से 20 लोग तब्लीगी जमात के हैं निजामुद्दीन मरकज में भोपाल से पहुंचे 36 लोगों को लेकर की गई जांच में नया खुलासा हुआ था। इस दौरान पांच मस्जिदों से 57 विदेशी जमातों के लोग मिले थे। फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा, बर्लिन, म्यांमार और इंडोनेशिया से आए लोग पांच मार्च से शहर में थे। बता दें कि दिल्ली मरकज से करीब 107 तब्लीगी जमात के लोग मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में पहुंचे थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button