सभी खबरें
अब मध्यप्रदेश में तहसीलदारों के तबादलें, कई जिलों के तहसीलदारों को भेजा वापस, देखें सूची

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में उपचुनाव के नतीजों के बाद और नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रदेश में एक बार फिर तबादलों का सिलसिला शुरू हो चूका हैं। अब राज्य सरकार ने तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं। खास बात ये है कि कई जिलों के तहसीलदारों को वापस वही भेज दिया है, जहां से वे ट्रांसफर होकर आए थे। राजस्व विभाग मध्यप्रदेश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दे कि मंगलवार को करीब 8 DPC एवं DEO के तबादलें किए हैं। जिसकी तबादला सूची राज्य शासन ने द्वारा जारी की गई थी। इस से पहले 2 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के 10 अधिकारियों के भी तबादले किए थे।
देखें सूची