अब चलेगा पुलिस विभाग में शिवराज सरकार का डंडा, बड़ी हेरा फेरी की तैयारी, IG-DIG-SP राडार पर….
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – उपचुनाव के नतीजे एवं नगरीय निकाय चुनावों से पहले शिवराज सरकार एक्टिव मोड़ पर आ गई हैं। खबरों की मानें तो
नगरीय निकाय चुनावों से पहले शिवराज सरकार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही पुलिस विभाग में भी शिवराज सरकार के सुशासन का डंडा चल सकता हैं।
खबरों की मानें तो पुलिस कप्तान के साथ आईजी और डीआईजी पर गाज गिर सकती हैं। यह गाज उन जिलों के जिम्मेदार अफसरों पर गिरेगी जो अपने काम में लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कई जिलों की सूची और उसका रिपोर्ट कार्ड बन गया हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 6 जिलों के कप्तान के साथ कई जोन के आईजी और डीआईजी पर गाज गिर सकती हैं। यानि आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में फेरबदल होना तय माना जा रहा हैं।
बीजेपी का कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नौकरशाही को लेकर गंभीर हैं यदि सरकार के काम और जिम्मेदारियों को नहीं निभा पा रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और अच्छे अधिकारियों को काम करने का मौका दिया जाएगा।