मंत्री इमरती देवी को चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में दे जवाब, नहीं तो होगी कार्यवाई

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में जैसे जैसे उपचुनाव नज़दीक आ रहे है वैसे वैसे नेताओं के जुबानी हमले भी तेज़ होते जा रहे हैं। आए दिन नेता एक दूसरे के खिलाफ बिना सोचे समझें बयान दे रहे हैं। ऐसे में इन नेताओं की जुबान से लगातार विवादित और अब्शब्द निकल रहे हैं। जिसको लवकर अब चुनाव आयोग भी सख्त हो गया हैं।
अब चुनाव आयोग ने शिवराज कैबिनेट की मंत्री एवं डबरा से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को नोटिस जारी किया हैं।
दरअसल, हालही में मंत्री इमरती देवी ने एक सभा में कमलनाथ की टिप्पणी के जवाब में बिना किसी का नाम लिये अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी को पागल कहा था। साथ ही उसके परिवार की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की थी। हालांकि इसमें उन्होने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि ये टिप्पणी उन्होने कमलनाथ को लेकर की हैं।
वहीं, चुनाव आयोग मंत्री इमरती देवी के इस बयान पर सख्त होते हुए नज़र आया। चुनाव आयोग ने इमरती देवी को नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा हैं। यदि इस समय सीमा में इमरती देवी द्वारा जवाब नहीं दिया गया तो फिर चुनाव आयोग अग्रिम कार्रवाई करेगा।