सभी खबरें

फिर चर्चा में IAS Niyaz Khan, अब किया RSS Chief मोहन भागवत का समर्थन, ये है पूरा मामला

भोपाल :  हालही में महाराष्ट्र में कंवरराम धाम में संत कंवरराम के प्रपौत्र साईं राजलाल मोरदिया के धार्मिक आसन ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत शामिल हुए थे, जहां उन्होंने सिंधी संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए सिन्धी विश्वविद्यालय की आवश्यकता पर जोर दिया। 

इसके आवला उन्होंने कहा था की – हिंसा से किसी को कोई फायदा नही होता है। जिस समाज को हिंसा प्रिय है वह अंतिम दिन गिन रहा है, हमें हमेशा अहिंसक और शांतिप्रिय होना चाहिए, इसके लिए सभी समुदायों को साथ लाना और मानवता की रक्षा करना जरूरी है।

वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत के एक बयान को आईएएस नियाज़ खान का भरपूर समर्थन मिला। 

आईएएस नियाज़ खान ने ट्वीट कर लिखा की – “मैं मोहन भागवत जी से सहमत हूँ। हर शब्द सत्य है। भारत को एक मजबूत संयुक्त देश की जरूरत है, विभाजित देश की नहीं। चीन से लड़ने के लिए हमारे पास पहले से ही एक बड़ा दुश्मन है, फिर हम अपने ही लोगों से क्यों लड़ रहे हैं। केवल प्रेम, भाईचारा और हमारी एकता ही भारत को एक मजबूत राष्ट्र बना सकती है। 

बता दे कि आईएएस अधिकारी नियाज़ खान हमेशा अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहें है। हालही में नियाज़ खान फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर भी कई ट्वीट्स किए थे, जिसके बाद वो देशभर में चर्चा का विषय बन गए थे। बाद में शिवराज सरकार ने उनके खिलाफ नोटिस भी जारी किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button