ताज़ा खबरेंराज्यों से
अब इंदौर में सीएम शिवराज चलाएंगे ठेला, आंगनवाडी बच्चों के लिए ऐकत्रित करेंगे किताबें और खिलौने
इंदौर में कुल 1839 आंगनवाड़ियां हैं। जिसमें से अब तक समाजसेवी सवा करोड़ दान कर चुके है। आम लोगो के साथ साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी इसे गोद ले रखा है, साथ ही कलेक्टर और सांसद ने भी एक एक आंगनवाडी गोद ली हुई है।
भोपाल के बाद अब इंदौर की बारी
बता दे कि अब सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में आंगनवाडी के बच्चों के लिए ठेला लेकर निकालेंगे। साथ ही किताबें और खिलौने भी एकत्रित करेंगे। सुत्रो के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अडाॅप्ट आंगनवाडी अभियान शुरु किया है जिसमें वे आर्थिक रुप से कमजोर बच्चो की जरूरतों को पूरा कर समाज को इन सरकारी सुविधा से जोडेंगे।
वहीं, इंदौर महिला व बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि इस अभियान से आंगनवाड़ियों और वहां के पंजीकृत बच्चों की सेवा में मदद के लिए आवश्यक सार्वजनिक समर्थन की उम्मीद है।