जागते रहोज़िंदगी नामाताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

बीजेपी महापौर का बयान, कहा MP सरकार नहीं कर सकती शराबबंदी; इसलिए थोड़ी थोड़ी पिये शराब

रतलाम। मध्यप्रदेश में शराब बंदी को लेकर सियासत लगातार जारी है। विपक्ष से लेकर भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री शराबबंदी को लेकर खुद की ही सरकार के खिलाफ सख्त रवैया अपना चुकी हैं। इसी बीच रतलाम जिले के बीजेपी महापौर प्रहलाद पटेल का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार शराबबंदी नहीं कर सकती है, क्योंकि इससे दवाई बनती है। इसलिए शराब पियो पर थोड़ी-थोड़ी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि शिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत प्रदेश में शराब के सभी अहातों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर रतलाम में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें BJP महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि इस नीति के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 2611 शराब अहातों को बंद किया गया है। इन अहातों में लोग बैठकर शराब पीते थे और घर जाकर माताओं-बहनों को परेशान करते थे। गली मोहल्ले में उपद्रव भी करते थे।

साथ ही कहा कि सरकार शराबबंदी नहीं कर सकती, क्योंकि शराब से कई दवाइयां बनती है। युगो-युगो से मदिरापान का चलन चला आ रहा है। पहले सिर्फ उत्सवों में शराब पी जाती थी, लेकिन लोगों ने इसको आदत बना लिया, और अपने शरीर के साथ, स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया। अधिक शराब पीना मौत के मुंह में जाना है। शराब कम पीये तो लोग कहते है कि कम पीना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, ज्यादा पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। और ज्यादा पीना परिवार के लिए हानिकारक है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने माताओं-बहनों और परिवार का दर्द समझा, इसके लिए आज धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button