मैहर को जिला बनाने नोटिफिकेशन जारी, एक माह में मांगे दावे आपत्ति

भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध शारदा माई की नगरी मैहर को जिला बनाने को लेकर शासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में एक महीने के अंदर दावा आपत्ति मंगा गाया है। जिसके बाद अन्य प्रशासनिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल ही जन आशीर्वाद यात्रा में सतना जिले के मैहर को जिला बनाने की घोषणा की थी। इसके पहले रीवा जिले के मऊगंज और छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। अब मध्यप्रदेश में जिलों की संख्या 52 से बढ़कर 55 हो जाएगी।
विधायक नारायण त्रिपाठी ने दी शुभकामनाएं
विधायक नारायण त्रिपाठी ने जिले की सौगात मिलने पर मैहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैहर जिला बने इसके लिए लगातार प्रयास करता रहा। सीएम शिवराज से लगातार बातें होती रही। उनके द्वारा जिला बनाये जाने की बात की जाती रही लेकिन सरकार जाने के कारण यह उस समय संभव नहीं हो पाया। इसके बाद कमलनाथ जी की सरकार आई मैहर को जिला बनाये जाने के लिए मेरे द्वारा दिन दहाड़े आन कैमरा मुलाकात की गई क्योकि मुख्यमंत्री किसी दल विशेष का नहीं रह जाता वह पूरे प्रदेश का मुखिया होता है। कमलनाथ ने मेरी बात को स्वीकार करते हुए मैहर को जिला घोषित किया। इसके बाद पुनः कांग्रेस की सरकार चली गयी और पुनः शिवराज जी की सरकार आई आज शिवराज जी ने मैहर को जिले के रूप में क्रियान्वयन किये जाने की घोषणा की इसके लिए उन्हें धन्यवाद और बधाई।