गरमी से नहीं राहत, 3 दिन और करना पड़ सकता है इंतजार
लगातार बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हो चुके हैं , राजधानी भोपाल में भी भीषण गर्मी और उमस के कारण लोगो का जीना मुश्किल हो गया है अब तो सिर्फ यही राह देखी जा रही है की कब बारिश हो जाए और इस तपती गर्मी से छुटकारा मिल जाए | पर अब 3 दिन और करना पड़ सकता है इंतजार क्यूंकि पिछले चार-पांच दिन से विदर्भ पर बने पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ के कारण राजधानी सहित पूरे प्रदेश में हवा का रुख पूर्वी बना हुआ है. इस वजह से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी भी नहीं मिल पा रही .|लेकिन शुक्रवार के बाद से हवा का रुख बदला है , . जिसके चलते एक बार फिर हवा का रुख पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी होने लगेगा. साथ ही मानसून ट्रफ के भी प्रदेश में आने की संभावना है.
यहाँ तक की जिन राज्यों में सबसे ज्यादा बारिश हुआ करती थी वहाँ भी पिछले 1 महीने में 50 प्रतिशत से कम बारिश हुई है | अब बस यही इंतजार रहेगा की कितनी जल्दी इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी |