दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की हुई रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी
- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की हुई रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी
- दिल्ली के पॉश इलाकों तक पहुंच चुका है कोरोनावायरस
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- दिल्ली (Delhi) में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी रिकॉर्ड तोड़ हो रही है. पिछले 24 घंटों में तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. यहां तक कि दिल्ली के पॉश इलाके में भी कोरोना पहुंच चुका है. 2 दिन पूर्व ही ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) और उनकी मां माधवी सिंधिया(Madhvi Scindia) भी कोरोनावायरस(CoronaVirus) की चपेट में आ गए.
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 48 लोगों की मौत हुई है और 1501 नए मामले आए है. यह तेजी से बढ़ता मामला दिल्ली पर संकट खड़ी कर सकता है. इस भयावह आंकड़े से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejrival) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)से चर्चा की. हालांकि केंद्र सरकार(Central Government) राजधानी दिल्ली की पूरी तरह से मदद कर रही है.
दिल्ली में अब तक कुल 32810 मामले हो चुके हैं. तो वहीं 984 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कल हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में अब सभी का इलाज होगा. जैसा एलजी ने फैसला सुनाया है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले वाकई भयावह रूप ले रहे हैं. न्यूजीलैंड(Newzealand) एक ऐसा देश है जिसने अब अपने देश को कोरोना मुक्त देश बताया है.