सभी खबरें
सुखद ख़बर/ बड़वानी में कोरोना स्क्रीनिंग के दौरान नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव केस
बड़वानी से द लोकनीति के लिए हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट
बड़वानी: बड़वानी में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को रानीपुरा, भारूड मोहल्ला, नाई मोहल्ला, कालका माता मंदिरा के पीछे, गुरूवा मोहल्ला, जम्बू गली, कसरावद रोड़, कोली मोहल्ला, महार मोहल्ला, सौरठ मोहल्ला, वाल्मिीकी मोहल्ला, न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, महावीर नगर, झामरिया गार्डन, डीआरपी लाईन, साई तीर्थ कालोनी, अमन कालोनी, बोहरा मोहल्ला के 779 मकानों का सर्वे किया गया। जिसमें रहने वाले 3741 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 311 बुजुर्ग 60 साल के ऊपर के तथा 678 बच्चे पाये गये। नगर के विभिन्न मोहल्लो में घर-घर सर्वे का यह कार्य सतत प्रारंभ रहेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा जमरे से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को हुए इस सर्वे के दौरान 1 लोगों को सर्दी-खांसी-जुखाम तथा 204 लोगो को बीपी – शुगर होना पाया गया। इसी दौरान किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नही पाये गये ।
सेंधवा में भी हुआ सर्वे
सेंधवा में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को राम कटोरा, झीरा चैका, दावल बेड़ी, नाले पार के 1961 मकानों का सर्वे किया गया। जिस में रहने वाले 12199 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 630 बुजुर्ग 60 साल के ऊपर के तथा 736 बच्चे पाये गये। नगर के विभिन्न मोहल्लो में घर-घर सर्वे का यह कार्य सतत प्रारंभ रहेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा जमरे से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को हुए इस सर्वे के दौरान 14 लोगों को सर्दी-खांसी-जुखाम तथा 249 लोगो को बीपी – शुगर होना पाया गया। इसी दौरान किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नही पाये गये ।